सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर परीक्षार्थियों का हुजूम
Crowd of students at Muzaffarpur Junction
ट्रेन में चढ़ने के लिए हुई धक्का-मुक्की, यात्रियों को हुई परेशानी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर परीक्षार्थियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. दोपहर दो बजे परीक्षा समाप्त होते ही प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 7 और 8 पर भारी भीड़ जमा हो गयी, जिससे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची. सबसे ज्यादा धक्का-मुक्की मोतिहारी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में देखने को मिली. परीक्षार्थियों के बीच ट्रेन में चढ़ने के लिए जमकर मारामारी हुई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ-साथ मिथिला एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस में भी सामान्य से अधिक भीड़ दर्ज की गयी. हालांकि, शाम में वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन के समय जीआरपी और आरपीएफ की टीमें विशेष रूप से मुस्तैद थी. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार खुद स्थिति की निगरानी कर रहे थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार प्रयासरत रहे. इस भारी भीड़ से ट्रेनों के परिचालन पर भी कुछ हद तक असर पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
