Muzaffarpur : अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 1.70 लाख रुपये छीने

Muzaffarpur : अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 1.70 लाख रुपये छीने

By ABHAY KUMAR | May 13, 2025 10:00 PM

सकरा़ थाना क्षेत्र के सकरा-मुरौल सड़क पर सकरा वाजिद गांव के निकट मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक बखरी निवासी मोहन पासवान से एक लाख 70 हजार रुपये झपट्टा मारकर छीन लिया. इसके बाद जहांगीरपुर चौक की ओर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने बैंक से रुपये की निकासी कर बाइक से अपने पौत्र के साथ घर जा रहा था. रुपये को बैग में रखकर बैग हाथ में रखा था. इसी दौरान पीछे से ओवरटेक कर दोनों बाइक सवार अपराधी आये और चलती बाइक से रुपये रखा बैग छीन कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है