Muzaffarpur : सीएसपी संचालक से अपराधियों ने लूटे 2.25 लाख रुपये
Muzaffarpur : सीएसपी संचालक से अपराधियों ने लूटे 2.25 लाख रुपये
प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन गांव के पास बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 2.25 लाख रुपये लूट लिये़ पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ बताया गया कि सीएसपी संचालक अंकुर कुमार सोमवार की दोपहर अपने घर जगदीशपुर बघनगरी से 2.25 लाख रुपये, लैपटॉप सहित अन्य सामान बैग में रखकर बाइक से मड़वन चौक के निकट अपने सीएसपी पर जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से आकर बाइक में धक्का मार दिया, जिससे सीएचसी संचालक बाइक सहित सड़क किनारे गिर गया. इसके बाद अपराधी बैग छीनने लगे. विरोध करने पर पिस्तौल का भय दिखाकर रुपये, लैपटॉप सहित बैग लूटकर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी़ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. दो युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ जल्द लुटेरे पकड़े जाएंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
