Muzaffarpur : कांटी में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने लूटे 17 लाख रुपये
Muzaffarpur : कांटी में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने लूटे 17 लाख रुपये
प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर-पटना न्यू बाईपास के कपड़पुरा फ्लाइओवर पर हथियारबंद दो अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 17 लाख रुपये लूट लिये़ घटना को शनिवार की सुबह करीब नौ बजे अपाचे बाइक से आये दो अपराधियों ने अंजाम दिया़ सूचना पर कांटी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. वहीं एसडीपीओ पश्चिमी सुचित्रा कुमारी भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित से पूछताछ की. वहीं बड़ी रकम लूट की सूचना मिलते एसएसपी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित व पुलिस से घटना की जानकारी ली. ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने भी मामले की छानबीन की. जमालाबाद व चांदनी चौक के रिटेलर से लिया था पैसा पीड़ित व स्पाइस मनी नामक फाइनेंस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर विक्रम कुमार ने बताया कि लुटेरों ने पिस्टल का भय दिखा कर उससे 17 लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित व जमालाबाद निवासी विक्रम कुमार ने बताया कि वह जमालाबाद से कुछ पैसा और चांदनी चौक के रिटेलर मनीष कुमार से पैसा लेकर निकला था. उसके बाद मुबारकपुर के रिटेलर रविरंजन कुमार और कांटी के रिटेलर नौशाद, सद्दाम एवं वीर धनुरधारी प्रसाद को रुपये देने के लिए निकला था. इसी दौरान न्यू बाइपास के कपड़पुरा फ्लाइओवर पर बाइक सवार दो लुटेरों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और उसे पिस्टल दिखा कर 17 लाख रुपये और मोबाइल लूटकर सदातपुर फोरलेन की ओर भाग निकले. पीड़ित ने बताया कि वह 2019 से स्पाइस मनी फाइनेंस में काम कर रहा है. वह सप्ताह में एक या दो दिन जरूरत के हिसाब से रिटेलर को रुपये पहुंचाता है. एसएसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की टीम लूट की घटना के बाद एसएसपी सुशील कुमार कई वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीपीओ पश्चिमी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में घटना के खुलासा के लिए टीम बना दी़ वहीं डीआइयू की टीम भी पहुंचकर जांच की़ मामले को लेकर देर शाम तक एसडीपीओ व डीआइयू प्रभारी सुधाकर पांडे की टीम पीड़ित को लेकर छानबीन करती रही. जांच में सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध एसडीपीओ ने बताया कि लूट की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया है. पुलिस उन संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. पीड़ित द्वारा इतनी बड़ी रकम झोले में रख कर बिना संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किये ले जायी गयी. पीड़ित को इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए थी. वैसे घटना का पुलिस जल्द खुलासा कर देगी़ देर शाम तक पीड़ित के साथ पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करती रही. देर शाम तक पीड़ित ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया था. 10 हजारी सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह फेल : इसराइल लूटपाट की सूचना मिलते पूर्व विधायक इसराइल मंसूरी भी घटनास्थल पर पहुंच गये और पीड़ित व पुलिस से जानकारी ली. साथ ही यथाशीघ्र अपराधियों को पकड़ कर कठोर सजा देने की मांग की. कहा कि यह 10 हजारी सरकार अपराध को नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल है. इस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और लूट एवं हत्या की घटनाएं बढ़ गयी हैं. कहा कि सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर गरीब और असहाय लोगों पर बुलडोजर चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
