Muzaffarpur : सीएसपी संचालक से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे

Muzaffarpur : सीएसपी संचालक से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे

By ABHAY KUMAR | June 24, 2025 9:59 PM

एक बाइक से लूटपाट करने आये थे तीन हथियारबंद अपराधी सभी लुटेरों की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच थी, पुलिस जांच में जुटी प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के मलाही बाया नदी चौक स्थित पीएनबी के सीएसपी से अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना को लाल रंग की बाइक पर आये तीन नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया़ सीएसपी संचालक मुकुंद कुमार ने बताया कि सभी लुटेरों की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच रही होगी. लूट की घटना को अंजाम देते समय एक अपराधी सड़क पर बाइक पर ही बैठा था, जबकि दूसरा सीएसपी के बाहर खड़ा था और तीसरा बिना मास्क लगाये हुए सीएसपी के अंदर घुस गया़ इस दौरान स्टाफ रूबी कुमारी व सुषमा कुमारी से पूछा कि 10 हजार रुपये कैश निकालना है. जैसे ही स्टाफ ने कहा कि कैश उपलब्ध है. अपराधी ने स्टाफ पर हथियार तान दिया और डेढ़ लाख रुपये लूट कर मलाही चौक की तरफ भाग गये. घटना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने सीएसपी संचालक मुकुंद कुमार से पूछताछ की एवं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है