Muzaffarpur : गल्ला दुकान में घुस कर अपराधियों ने लूटे दो लाख रुपये

Muzaffarpur : गल्ला दुकान में घुस कर अपराधियों ने लूटे दो लाख रुपये

By ABHAY KUMAR | December 3, 2025 9:41 PM

प्रतिनिधि, कांटी कांटी पुराना चौक पर हनुमान मंदिर के पास स्थित एक गल्ला दुकान में घुस कर हथियारबंद अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिये़ विरोध करने पर दुकानदार के साथ मारपीट भी की़ घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है़ वहीं डीएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचकर छानबीन की और जल्द लुटरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया़ पीड़ित गल्ला दुकानदार संजीत कुमार ने बताया कि लुटेरों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल दिखा कर सबको भयभीत कर दिया. उसके बाद लप्पर-थप्पड़ करते हुए गल्ले में रखे लगभग दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. लुटेरों के भागने के बाद पलदार और गल्ला व्यवसायी ने शोर मचाया. देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गये. वहीं कुछ दूरी पर स्थित कांटी थाना से थानाध्यक्ष रविकांत पाठक भी गल्ला दुकान पहुंचे और अपराधियों के भागने की दिशा में छानबीन की. इसी बीच डीएसपी पूर्वी सुचित्रा कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक जगह पर लूटपाट होने से व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ गया. व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता, महेश साह, संदीप सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी और स्थानीय लोग दिनदहाड़े एवं थाने से महज कुछ दूरी पर लूट की घटना होने से आक्रोशित थे. लोगों ने डीएसपी पूर्वी से घटना की निंदा करते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी व गश्ती बढ़ाने की मांग की़ स्थानीय लोगों ने बताया कि गल्ला दुकानदार संजीत कुमार गांव-गांव घूमकर अनाज खरीद कर कांटी स्थित अपनी गल्ला दुकान में जमा करता है. उसके बाद वह अनाज को बाजार में बेचता है. पीड़ित गल्ला व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि रोज की भांति वह गल्ला दुकान पर पहुंचा ही था कि अपाचे बाइक से आये तीन युवक उसकी दुकान में घुस गये. उसके बाद पिस्टल दिखाकर सबको भयभीत कर दिया. उनमें से दो युवक गल्ला में रखे नकद रुपये लूट कर बाहर निकल गये. फिर तीनों बाइक से फरार हो गये. पूर्व में भी हो चुकी है घटना कुछ माह पहले बाजार के नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता की मशहूर गल्ला दुकान में 20 लाख रुपये से अधिक की लूटपाट की गयी थी़ वहीं एक अन्य मसाला की होलसेल दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी हो चुकी है. हालांकि दोनों घटना में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसके बाद भी लुटेरों का उत्पात पुलिस के लिए चुनौती है. जल्द गिरफ्तार होंगे लुटेरे : डीएसपी पूर्वी डीएसपी पूर्वी सुचित्रा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित गल्ला व्यवसायी से घटना की जानकारी ली. साथ ही आक्रोशित व्यवसायी और लोगों को समझा-बुझाकर जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. उसके बाद लोग शांत हुए. उन्होंने बताया कि अभी तक व्यवसायी ने आवेदन नहीं दिया है. व्यवसायी के अनुसार लगभग एक लाख 90 हजार रुपये लूट होने की बात कही है. उन्होंने थानाध्यक्ष को वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच कर यथाशीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है