Muzaffarpur : कट्टा-गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार, जेल

Muzaffarpur : कट्टा-गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार, जेल

By ABHAY KUMAR | January 6, 2026 9:47 PM

कांटीथाना क्षेत्र के कुसी स्टेशन टोला कांटी से एक युवक को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान स्टेशन टोला निवासी विकास कुमार उर्फ भौकाल के रूप में बतायी है. पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी कांटी से घर की ओर जा रहा है. इसके बाद एसडीपीओ पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने थाने की पुलिस और जिला पुलिस को साथ मिल युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सूचना पर टीम ने नाकेबंदी शुरू दी. एसडीपीओ के नेतृत्व में दोनों टीम ने छापेमारी कर बदमाश विकास को कट्टा व दो गोली के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे कांटी थाने लाकर पूछताछ की गयी और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है