रचनाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
नवोत्साह साहित्य संगम संस्था ने मझौलिया स्थित होटल में कार्यक्रम आयोजित कर जिला इकाई का गठन किया.
डी 12 नवोत्साह साहित्य संगम ने जिला कमेटी गठित की हास्य कवि सम्मेलन में समसामयिकी पर की चोट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवोत्साह साहित्य संगम संस्था ने मझौलिया स्थित होटल में कार्यक्रम आयोजित कर जिला इकाई का गठन किया. इब्रान मंसूरी को अध्यक्ष, अमीर हमजा को उपाध्यक्ष, सुमन वृक्ष को महासचिव, सागर श्री को सचिव, मुस्कान केसरी को मीडिया प्रभारी, अभय शब्द, आर्यन राज व प्रतोष कुमार सदस्य बनाये गये. डॉ संजय संजू, एमएस हुसैन आजाद व राहुल कुमार को संरक्षक बनाया गया. डॉ कुमार विरल को साहित्यिक मार्गदर्शक बनाया गया. हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि जो भी नये रचनाकार हैं, उन्हें राष्ट्रीय मंच तक स्थान मिल सके; ऐसा प्रयास कर रहे हैं. प्रांतीय अध्यक्ष उत्पल भारद्वाज ने कहा कि इस युग में लोग रियल लाइफ को भूल कर रील लाइफ की ओर जा रहे हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं. इस मौके पर डॉ गौरव वर्मा, डॉ कौशल किशोर चौधरी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
