दरभंगा फोरलेन पर दंपती से लूट, विरोध करने पर पीटा

बोचहां में फोरलेन पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के समीप बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे शहर के दामोदरपुर से घर लौट रहे बल्थी रसूलपुर पंचायत अंतर्गत बहरामपुर निवासी दंपती मो शमशेर आगाज व शाहीन प्रवीन के साथ बाइकर्स गैंग ने लूटपाट की़

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:50 PM

दामोदरपुर से घर लौटते समय गहना, मोबाइल व पैसा की छिनतई बोचहां में फोरलेन अंडरपास पुल पार करते ही बदमाशों ने घेर लिया प्रतिनिधि, बोचहां बोचहां में फोरलेन पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के समीप बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे शहर के दामोदरपुर से घर लौट रहे बल्थी रसूलपुर पंचायत अंतर्गत बहरामपुर निवासी दंपती मो शमशेर आगाज व शाहीन प्रवीन के साथ बाइकर्स गैंग ने लूटपाट की़ मारपीट कर गहना, मोबाइल व पैसा लूट लिया. बाद में राहगीरों की मदद से घायल दंपती स्थानीय अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराया. बल्थी रसूलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड सदस्य मोहम्मद शमशाद ने बताया कि हाइवे पर लूट की घटना बढ़ गयी है़ बाइकर्स बेखौफ हो गए है़ं यह चिंता का विषय है. उनके बडे भाई के साथ लूट की घटना हुई है. पीड़ित शमशेर ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी शाहीन प्रवीन के साथ रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे. बोचहां में फोरलेन अंडरपास पुल पार करते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया. चेहरे पर मुक्के से मारा, जिससे आंख पर गहरा चोट लगा और खून निकलने लगा. पत्नी की गोद से बच्चा लेकर गर्दन दबाने लगा और सारा सामान देने को कहा. इसके बाद सोने का लाॅकेट उतरवा लिया़ 7500 रुपये सहित अन्य सामान रखा पर्स व मोबाइल लूट लिया और शहर की ओर भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि दंपती से पर्स, लाॅकेट, पैसा व मोबाइल छिनतई की सूचना मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है