पटना की तरह अब मुजफ्फरपुर शहर में भी निगम का नया ”प्रशासनिक अंचल”, शहर को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
Corporation's new 'administrative zone', the city will get better facilities
::: जनसंख्या के आधार पर अंचल का होगा गठन, अभी सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए शहर को दस अंचल में बांट होता है काम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राजधानी पटना की तरह अब मुजफ्फरपुर में भी नगर निगम के कार्यों की निगरानी अंचल स्तर पर होगी. ताकि, अब नगर निगम की व्यवस्था को और भी सुगम और प्रभावी बन सके. सरकार ने मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में नगर निगम के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए ”प्रशासनिक अंचल” बनाने का फैसला किया है. इससे निगम की योजनाओं की निगरानी और नागरिक सुविधाओं को समय पर पूरा करना आसान होगा. यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि मुजफ्फरपुर जैसे बड़े शहरी क्षेत्रों में अक्सर योजनाओं की सही से निगरानी नहीं हो पाती है, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित होती है. नये अंचलों के गठन से प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को बेहतर साफ-सफाई, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल पाएगी.समझे कैसे काम करेगा नया सिस्टम
नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के अनुसार, नगर निगम का विशाल क्षेत्र अब छोटे-छोटे प्रशासनिक भागों में बांटा जायेगा. इन अंचलों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी जायेगी. इससे किसी भी समस्या या योजना पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी, जिससे काम में तेजी आयेगी. सरकार का मानना है कि इस विकेंद्रीकृत व्यवस्था से न सिर्फ निगम का कामकाज बेहतर होगा, बल्कि बाढ़ और अतिक्रमण जैसी आपात स्थितियों से निपटने में भी मदद मिलेगी. इस पहल का सीधा फायदा मुजफ्फरपुर के आम नागरिकों को मिलेगा, जो लंबे समय से बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. अब नगर निगम में नई व्यवस्था के तहत काम शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा.
प्रशासनिक व्यवस्था होगी मजबूत
प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए, नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इन अंचलों का गठन किया जायेगा. इससे नगर निगम के कामकाज और विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता की निगरानी करना आसान हो जायेगा, जिसका सीधा फायदा मुजफ्फरपुर के आम नागरिकों को मिलेगा. आगामी सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड की मीटिंग में सरकार के इस आदेश पर चर्चा के बाद अंचल के गठन की कार्रवाई शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
