दो महीने में राजस्व वसूली में पिछड़ा निगम, एक चौथाई भी वसूली नहीं

Corporation lagged behind in revenue collection in two months

By Devesh Kumar | August 25, 2025 8:27 PM

54809 होल्डिंग है नगर निगम क्षेत्र में, 59.46 करोड़ रुपये की होनी है वसूली

प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही पानी व सफाई पर लगने वाले यूजर चार्ज की वसूली, फिर भी टारगेट का 25 फीसदी वसूली नहीं, उठ रहे सवाल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरुआती तीन महीनों में तेजी दिखाने के बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम की राजस्व वसूली की रफ्तार थम गयी है. बीते दो महीनों में निगम ने लक्ष्य का एक चौथाई भी राजस्व नहीं वसूला है. 60 करोड़ रुपये के तय टारगेट के मुकाबले अब तक 15 करोड़ रुपये भी नगर निगम वसूल नहीं पाया है, जो लक्ष्य का 25 फीसदी भी नहीं है. नगर निगम क्षेत्र में 54,809 होल्डिंग हैं जिनसे साल में 59.46 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली होनी है. लेकिन पिछले दो महीनों में वसूली काफी कम हुई है. निगम के टैक्स विभाग से जुड़े कर्मियों के अनुसार, बीते डेढ़ महीने से ज्यादातर कर्मचारी टैक्स वसूली के बजाय मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए हैं, जिससे वसूली पर असर पड़ा है. फिलहाल, सिर्फ उन्हीं लोगों का टैक्स जमा हो रहा है, जो खुद काउंटर पर आकर भुगतान करते हैं. या फिर मतदाता सूची पुनरीक्षण में जुटे तहसीलदार अपने वार्ड में चुनाव कार्य के अलावा वसूली कर पा रहे हैं.

शुरुआती तीन महीने में हुई थी अच्छी वसूली

अप्रैल से जून तक जब प्रॉपर्टी टैक्स पर 05 प्रतिशत की छूट मिल रही थी, तब बड़ी संख्या में लोगों ने टैक्स जमा किया था. इसी का नतीजा है कि शुरुआती तीन महीनों में लगभग 12 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. लेकिन, बीते दो महीनों में निगम केवल 03 करोड़ रुपये ही वसूल पाया है.

01 अक्टूबर से लगेगा जुर्माना

अभी 30 सितंबर तक टैक्स जमा करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. लेकिन, 01 अक्टूबर से हर महीने 1.5 प्रतिशत का जुर्माना लगना शुरू हो जायेगा. बता दें कि नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स के साथ-साथ सफाई और पानी के लिए भी यूजर चार्ज वसूलता है. इसके बावजूद, इतनी कम वसूली ने निगम के काम-काज पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है