मुजफ्फरपुर में 500 बेड वाला कोविड-19 अस्पताल 31 अगस्त से काम करना शुरू करेगा : नित्यानंद राय

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाला अस्थायी कोविड-19 अस्थायी अस्पताल में 31 अगस्त से कामकाज शुरू हो जाएगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मुजफ्फरपुर शहर में पतही हवाई अड्डे के पास अस्पताल स्थल का दौरा करने के बाद यह जानकारी दी. यह अस्पताल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाया जा रहा है और इसमें लगी लागत का वहन पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.

By Agency | August 25, 2020 7:22 PM

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाला अस्थायी कोविड-19 अस्थायी अस्पताल में 31 अगस्त से कामकाज शुरू हो जाएगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मुजफ्फरपुर शहर में पतही हवाई अड्डे के पास अस्पताल स्थल का दौरा करने के बाद यह जानकारी दी. यह अस्पताल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाया जा रहा है और इसमें लगी लागत का वहन पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहटा और मुजफ्फरपुर में दो अस्थायी कोविड-19 अस्पतालों को मंजूरी दी है. मैं अस्पताल के निर्माण के लिए किए जा रहे काम का निरीक्षण करने आया हूं.” नित्यानंद राय ने सोमवार को बिहटा के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. डीआरडीओ के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राय ने कहा, ‘‘यह (मुजफ्फरपुर) अस्पताल 31 अगस्त, 2020 से शुरु हो जाएगा. इसका उद्घाटन एक दिन पहले या बाद में हो सकता है, लेकिन एक सप्ताह के भीतर निश्चित रूप से इसमें इलाज शुरु हो जाएगा.”

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version