Muzaffarpur : कंटेनर व पिकअप वैन की टक्कर, चालक वैन में फंसा

Muzaffarpur : कंटेनर व पिकअप वैन की टक्कर, चालक वैन में फंसा

By ABHAY KUMAR | November 27, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर सीहो हाट के निकट गुरुवार को कंटेनर एवं पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. घटना में वैन चालक करजा निवासी अधिराज सहनी (35) गंभीर रूप से घायल होकर गाड़ी में फंस गया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी़ सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से गाड़ी में फंसे चालक को निकाला़ उसके बाद मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में घायल चालक को भर्ती कराया गया. वहीं हादसे के बाद कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन एवं कंटेनर को जब्त कर लिया. उसके बाद दोनों वाहन के मालिक को हादसे की सूचना दी. पिकअप वैन के मालिक के मैनेजर व करजा थाने के गोपालपुर निवासी नितेश कुमार ने सकरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन में कंटेनर से पिकअप वैन टकराने के कारण वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने एवं चालक के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया गया है कि पिकअप वैन चालक सुजावलपुर से मुर्गा अनलोड कर मुजफ्फरपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान सीहो हाट के निकट मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है