बीजेपी महिला मोर्चा को बदनाम करने की साजिश, साइबर थाने में शिकायत

बीजेपी महिला मोर्चा को बदनाम करने की साजिश, साइबर थाने में शिकायत

By Premanshu Shekhar | September 6, 2025 10:30 PM

मुजफ्फरपुर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा मुजफ्फरपुर पूर्वी की जिलाध्यक्ष, डॉ. मोनालिसा रॉय ने सोशल मीडिया पर संगठन को बदनाम करने वाले एक भ्रामक वीडियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. डॉ. रॉय ने शनिवार को बेला साइबर थाने में एक लिखित आवेदन देकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. साइबर डीएसपी सह थानेदार हिमांशु कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ महिलाएं एक दुकान में घुसी हुई है, उनके हाथ में साड़ी है. वह वीडियो राजस्थान का प्रतीत हो रहा है. उसे सोशल मीडिया पर बीजेपी महिला मोर्चा का बताया जा रहा है. आवेदन प्राप्त हुआ है उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. डॉ. रॉय के अनुसार, सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला मोर्चा मुजफ्फरपुर को बदनाम करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने इस वीडियो को पूरी तरह से निराधार और असत्य बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह महागठबंधन के कुछ लोगों की साजिश है, जो गलत आईडी का इस्तेमाल कर इस तरह के भ्रामक पोस्ट को वायरल करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है