स्मार्ट सिटी : कागजों पर भी पूरे हुए 13 प्रोजेक्ट, कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी
Completion certificate issued
::: स्मार्ट सिटी कंपनी जारी कर रही पूर्ण परियोजनाओं के कंप्लीशन सर्टिफिकेट, निर्माण एजेंसियों की जमा राशि भी धीरे-धीरे हो रही रिलीज
::: सिकंदरपुर स्टेडियम, लेक फ्रंट, अंडरग्राउंड सीवरेज एवं ड्रेनेज और बैरिया बस स्टैंड प्रोजेक्ट अभी है निर्माणाधीन
:::: हाइलाइट्स ::::
– 930 करोड़ रुपये है स्मार्ट सिटी का स्वीकृत बजट.
– 845 करोड़ रुपये अब तक हो चुका है खर्च.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 13 महत्वपूर्ण परियोजनाएं अब आधिकारिक रूप से भी पूर्ण हो गयी हैं. धरातल पर इन परियोजनाओं का कार्य पहले ही समाप्त हो चुका था और अब स्मार्ट सिटी कंपनी इनके लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर रही है. कंपनी द्वारा कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के साथ ही निर्माण एजेंसियों की जो सुरक्षित राशि स्मार्ट सिटी कंपनी के पास जमा है, उसे भी धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी अड़चन से बचा जा सके. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने वर्तमान में चार पार्कों – जुब्बा सहनी पार्क, इंदिरा पार्क, अमृत महोत्सव पार्क और सिटी पार्क के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. वहीं, मोतीझील नगर थाना से कल्याणी चौक होते हुए हरिसभा चौक तक बनी सड़क और जंक्शन इम्प्रूवमेंट वर्क का कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने से पहले कंपनी कागजी कार्रवाई को पूरा करने में जुटी है. इसी तरह, कुल 13 पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी किये जायेंगे. बता दें कि 942 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी का स्वीकृत बजट है. इसमें से अब तक 845 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.बॉक्स ::: अभी जारी है इन प्रोजेक्ट का कार्य
सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम के अधूरे कार्य के लिए दूसरी बार नयी एजेंसी का चयन हुआ है. नेहरू स्टेडियम को मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जा रहा है. इसके अलावा सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट का काम चालू है. तीन भागों में बांट कर सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. बैरिया बस स्टैंड और अंडरग्राउंड सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर अभी भी काम चल रहा है. स्मार्ट सिटी के अधिकारी इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में लगे हुए हैं.बॉक्स ::: पूर्ण होने वाले प्रोजेक्ट
– रिनोवेशन ऑफ टाउन हॉल.– कंस्ट्रक्शन ऑफ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आइसीसीसी बिल्डिंग.
– इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ट्रैफिक एवं सिक्योरिटी सिस्टम प्रोजेक्ट).– जुब्बा सहनी, इंदिरा, सिटी एवं अमृत महोत्सव पार्क का नवनिर्माण.
– कंस्ट्रक्शन ऑफ म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट (तिलक मैदान रोड).– डेवलपमेंट ऑफ रोड फ्रॉर्म आदर्श नगर थाना मोतीझील, कल्याणी से हरिसभा चौक तक.
– जंक्शन इंप्रुवमेंट वर्क.– स्मार्ट मिनी बस एवं ई-रिक्शा स्टॉप शेड निर्माण.
– अखाड़ाघाट पेरिफेरल, एमआईटी स्पाइनल एवं सूतापट्टी फेस लिफ्टिंग प्रोजेक्ट.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
