नल जल योजना ठप, डीएम ने दिए तत्काल कार्य पूरा करें

Complete the work given by DM immediately

By Prabhat Kumar | September 16, 2025 9:08 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी प्रखंड के बैकटपुर वार्ड संख्या छह में नल जल योजना का काम बाधित होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह योजना, जो पहले पंचायती राज विभाग के अधीन थी, अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) को हस्तांतरित कर दी गई है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए काम को अविलंब पूरा करने और योजना का हस्तांतरण करने का आदेश दिया. इसी के मद्देनजर, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने मुशहरी के बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) को पत्र लिखकर निर्माणाधीन योजना को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है, ताकि अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा कर वार्ड में पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सके. यह है समस्या? वार्ड में केवल बोरिंग का काम करके छोड़ दिया गया था. जब पीएचईडी के कनीय अभियंता ने पंचायत सचिव से योजना का हस्तांतरण मांगा, तो उन्होंने पहले पूरा काम करने की बात कही. करीब एक महीने बाद काम पूरा हुआ और योजना का हस्तांतरण तो हो गया, लेकिन इस दौरान पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है