मीनापुर-टेंगराहां पथ के लिए भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण में, 2.72 करोड़ का मुआवजा मिलेगा
Compensation of Rs 2.72 crore will be given
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर-टेंगराहां पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. जिला भू-अर्जन कार्यालय ने इस परियोजना के लिए तीन मौजा में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि की अनुमानित लागत तय कर ली है, और इसकी विस्तृत रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग-2 को भेज दी गई है. जल्द मिलेगा मुआवजा, दूर होगी बाधा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग से जल्द ही राशि आवंटित करने का अनुरोध किया है, ताकि विशेष शिविर लगाकर प्रभावित रैयतों (भूस्वामियों) को मुआवजे का भुगतान किया जा सके. इस कदम से सड़क निर्माण में आ रही बाधाएं दूर होंगी और परियोजना को गति मिलेगी. किस मौजा में कितनी राशि? रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न मौजा में भूमि अधिग्रहण के लिए निर्धारित मुआवजा राशि इस प्रकार है: मौजा झिटकहिया उर्फ माधो छपरा: 0.3650 एकड़ भूमि के लिए करीब 54 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. मौजा चाको छपरा: 0.3680 एकड़ भूमि के लिए 33 लाख 62 हजार 432 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मौजा भाउ छपरा: 2.2390 एकड़ भूमि के लिए एक करोड 84 लाख 39 हजार 814 रुपये का भुगतान निर्धारित किया गया है. कुल मिलाकर, लगभग 2 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि रैयतों को मुआवजे के रूप में दी जाएगी. समाहर्ता की स्वीकृति, समय पर होगा काम जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि राशि का आवंटन होते ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर पंचाट घोषित कर दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया को समाहर्ता (जिलाधिकारी) की स्वीकृति भी मिल गई है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि भूमि अधिग्रहण का कार्य नियमों के अनुसार और समय पर पूरा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
