दोपहर में कॉमन खून संग्रह सेंटर में ताला, मरीजों के परिजनों ने किया हंगामा
दोपहर में कॉमन खून संग्रह सेंटर में ताला, मरीजों के परिजनों ने किया हंगामा
By PRASHANT KUMAR |
September 13, 2025 12:20 AM
मरीजों का सैंपल नहीं लिए जाने के कारण भड़के परिजन
...
मुजफ्फरपुर. एसकेएम कॉलेज स्थित कॉमन खून संग्रह केंद्र में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे ताला लगा दिया गया. सैंपल देने के लिए कतार में खड़े करीब एक दर्जन से अधिक मरीजों को बिना सैंपल दिये ही वापस होना पड़ा. जिससे मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. लैब टेक्नीशियन और मरीजों में कहा सुनी भी हुई. करीब आधा घंटे तक अफरा-तफरी मची रही. हालत बिगड़ती देख एक टेक्नीशियन ने मरीजों को नियम का हवाला देकर समझाया. उसके बाद मरीज शांत होकर वापस चले गये. टेक्नीशियन ने मरीजों को बताया कॉलेज स्थित संग्रह केंद्र पर सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक खून का सैंपल संग्रह किया जाता है़. उसके बाद लैब में सैंपल की जांच की जाती है. मीनापुर के रूप देवी, समस्तीपुर की आकांक्षा, शिवहर तरियानी की सत्यम सुबह में ही करीब आठ बजे अस्पताल इलाज के लिए आये थे. दो घंटे पुर्जा के लिए कतार में खड़े थे. ओपीडी में 11 बजे डॉक्टर पहुंचे तो डॉक्टर को दिखा कर खून जांच केंद्र में खड़े थे. वहां एक सैंपल ले लिया गया, दूसरा जांच के लिये कॉलेज में भेज दिया गया. यहां पहुंचे ही थे कि केंद्र के लैब कर्मियों ने ताला लटका दिया. पूछने पर उसने समय सीमा समाप्त होने की बात बतायी और मरीज को वापस कर दिया गया. मेडिकल में इलाज से ज्यादा मरीजों को इलाज और जांच में परेशानी हो रही है. लैब का समय निश्चित कर दिये जाने से बाहर के आये मरीजों को लौटना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है