जलजमाव में डूबा कलेक्ट्रेट, शहर की सड़कों पर नाव चलाने की नौबत

Collectorate submerged in waterlogging

By Devesh Kumar | August 13, 2025 8:46 PM

::: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी हुआ पानी-पानी, झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

::: कलेक्ट्रेट से सटे रजिस्ट्री और डीटीओ ऑफिस की तरफ जाने वाली गड्डेनुमा सड़क पर जलजमाव होने से गिर कर कई राहगीर हुए चोटिल, स्थिति बदत्तर

वरीय सं

वाददाता, मुजफ्फरपुर

सावन के बाद भादो की शुरुआत के साथ ही मुजफ्फरपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. लगभग डेढ़ घंटे में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के गली-मोहल्ले और प्रमुख सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. बारिश का पानी सिर्फ आम सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा. नगर निगम ऑफिस, कोर्ट कैंपस और यहां तक कि कलेक्ट्रेट में भी घुटनों तक पानी भर गया. कलेक्ट्रेट कैंपस और उससे सटी डीटीओ और रजिस्ट्री ऑफिस जाने वाली सड़कों पर भी यही हाल रहा, जहां शाम तक जलजमाव बना रहा. इस सड़क पर तो एक फीट से अधिक पानी लग गया. सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग जलजमाव के बीच बाइक से गिरकर इस रोड में चोटिल भी हो गये. इधर, नगर निगम की टीम ने कई जगहों पर जाम पड़े नालों की सफाई की, तब जाकर पानी की निकासी संभव हो पाई.

बटलर रोड में नाला निर्माण के बाद भी नहीं मिली राहत

हाल ही में बटलर रोड के दोनों ओर नाले का निर्माण हुआ था, लेकिन इसके बावजूद सड़क पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. रेलवे कॉलोनी समेत आसपास के कई मोहल्ले जलमग्न हो गये. लोगों को आवाजाही में हो रही दिक्कतों को देखते हुए, नगर निगम की टीम ने तुरंत भारी क्षमता वाले पंपिंग सेट लगाये और पानी निकालना शुरू किया. इसके अलावा, चंदवारा स्लुइस गेट पर भी एक बड़ा पंपिंग सेट लगाया गया है, ताकि पानी की निकासी सुनिश्चित हो सके.

कलमबाग व आमगोला रोड में भी भीषण जलजमाव

कलमबाग रोड में जीयो पेट्रोल पंप के सामने काफी दूर तक में जलजमाव रहा. इसके अलावा आमगोला रोड, मस्जिद चौक-बेला रोड, बनारस बैंक चौक आदि जगहों पर भीषण जलजमाव की समस्या हुई. इससे इन प्रमुख रोड से गुजरना लोगों के लिए देर शाम तक परेशानी का सबब बना रहा. बताया जाता है कि इन जगहों पर जलजमाव इसलिए हो रहा है कि जब से नाला का निर्माण हुआ है. तब से अब तक नाले की सफाई कभी भी नगर निगम बेहतर ढंग से नहीं करा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है