कोल डिपो संचालक ने 25. 27 लाख गबन की करायी प्राथमिकी

Coal depot operator lodged FIR

By SANJAY KUMAR | March 27, 2025 12:28 AM

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर थाना के बालूघाट ब्रह्म स्थान के समीप के रहने वाले कोल डिपो संचालक प्रमाेद कुमार ने 25. 27 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक इंट- भट्ठा कारोबारी को नामजद आरोपी बनाया है. उनका कहना है कि आरोपी ने उनके कोल डिपो से अपने चिमनी में कोयला गिराया. लेकिन, रुपये का भुगतान नहीं किया. कुल बकाया 34 लाख 81 हजार था. इसमें 9.54 लाख रुपये ईंट लेकर वसूल लिया. बाकी रुपये नहीं दे रहा. पैसे मांगने पर मारपीट व गाली- गलौज करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है