Bihar: अपाचे बाइक की ठोकर से CNG ऑटो मे पकड़ी आग, दस लोग झुलसे, मची अफरातफरी

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसे में 10 लोग बुरी तरह जल गए. उन्हें SKMCH रेफर किया गया है.

By Paritosh Shahi | March 31, 2025 7:18 PM

Bihar: मुजफ्फरपुर जिला के गोलम्बर चौक मीनापुर में सोमवार दोपहर में CNG आटो और अपाचे बाइक की टक्कर में अचानक आग लगने से दस लोग बुरी तरह घायल हो गए. कुछ ही ऑटो धू-धू कर जल गया. इस घटना में घायल दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ईद पर्व को लेकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने को लेकर कुछ लोग आटो से रिश्तेदार के घर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो मीनापुर चौक के समीप पहुंची अपाचे बाइक ने ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही गैस सिलेंडर का पाइप टूट गया आर आटो में आग लग गयी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-31-at-6.57.37-PM.mp4

पीड़ित ने क्या बताया

आग लगने के बाद कुछ देर के लिए मीनापुर चौक पर अफरा तफरी का माहौल हो गया . ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई . सूचना पर पहुंची एंबुलेस से घायलों को मीनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ऑटो सवार अकबर ने बताया कि गांगी छपरा से हम सभी परिवार के साथ सोमवार के दिन करीब 1 बजे एक आटो में नसीमा खातून, गुलशन खातून, इरफान अंसारी, सहाना खातून समेत एक ही परिवार सभी लोग सवार थे. संयोग से सीएनजी का टैंक नहीं ब्लास्ट नहीं हुआ वरना हम सभी लोगो की मौत हो जाती.

इसे भी पढ़ें: राजगीर की धरती पर भिड़ेंगे भारत, पाकिस्तान समेत 8 देशों के खिलाड़ी, 29 अगस्त से 7 सितंबर तक होगा हीरो एशिया कप

क्या बोले दारोगा

सीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीच भेज दिया गया है. जिसमें जैमुद्दीन खातून व समीरा खातून की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चालक का इलाज भी चल रहा है. दारोगा कुमार संतोष रजक ने बताया कि सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया. आग पर काबू पाया गया. दरोगा रवि रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर आवागमन को सुचारू किया. दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान की मां को घर से निकाल जड़ दिया ताला, इस बार नहीं है सियासी विवाद, जानें मामला