आज आयेंगे सीएम नीतीश कुमार, पताही एयरपोर्ट व कपरपुरा आरओबी का करेंगे निरीक्षण

आज आयेंगे सीएम नीतीश कुमार, पताही एयरपोर्ट व कपरपुरा आरओबी का करेंगे निरीक्षण

By PRASHANT KUMAR | July 30, 2025 7:48 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के दौरे पर आ रहे हैं. वे पटना से सीधे पताही एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर से लैंड करेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पताही एयरपोर्ट को फिर से चालू करने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल लाइन पर कपरपुरा स्टेशन के पास एनएच 77 बाइपास पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भी मुआयना करेंगे. यह आरओबी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियाद परियोजना है और मुख्यमंत्री इसके निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री कांटी स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय में एक शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने पताही हवाई अड्डा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और कांटी स्थित आरओबी का भौतिक निरीक्षण किया है. उन्होंने विधि व्यवस्था और सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि मुख्यमंत्री का दौरा सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके. यह दौरा मुख्यमंत्री की “प्रगति यात्रा ” का हिस्सा है, जिस दौरान वे राज्य भर में चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं और किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इस दौरे से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है