अगले 24 घंटे तक रहेंगे बादल, होगी झमाझम बारिश

अगले 24 घंटे तक रहेंगे बादल, होगी झमाझम बारिश

By Prabhat Kumar | September 19, 2025 9:55 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शहर और ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को दिनभर हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया. सुबह से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश दोपहर में मूसलाधार हो गई, जिससे शहर की अधिकांश सड़कें पानी में डूब गईं. कई प्रमुख मार्गों पर आवागमन कुछ देर के लिए पूरी तरह ठप हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शहर में लगभग 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण तापमान में भी गिरावट आई। लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलजमाव की समस्या ने परेशानी बढ़ा दी. निचले इलाकों और कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गई.मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 24 घंटों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी. हालांकि, रविवार शाम से मौसम के साफ होने की संभावना है. शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम जल्द सामान्य होगा ताकि सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है