पांच हजार रुपये बकाया न देने पर कपड़ा दुकानदार पर हमला, सिर फोड़ा
Cloth shopkeeper attacked for not paying
एक हमलावर पकड़ा गया. पुलिस ने शुरू की जांच संवाददाता मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार और आम गोला के बीच सोमवार देर शाम 5 हजार रुपये बकाया न देने पर एक कपड़ा दुकानदार पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों के जुटने पर एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. जबकि अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार ने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक होलसेलर का 5 हजार रुपये बकाया था. दुकानदारी मंदी के कारण वह राशि नहीं चुका पाए. सोमवार को होलसेलर अपने 8-10 सहयोगियों के साथ दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर हमलावरों ने मारपीट की और दुकानदार का सिर फोड़ दिया. जिससे वह खून से लतपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. हंगामे के बाद स्थानीय लोगों के जुटने पर हमलावर भागने लगे. जिसमें से एक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया.पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बची. थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है. दूसरे पक्ष को भी थाने बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
