Muzaffarpur : पूजा पंडालों की सफाई दो पालियों में होगी
Muzaffarpur : पूजा पंडालों की सफाई दो पालियों में होगी
प्रतिनिधि,मनियारी
नगर पंचायत माधोपुर-सुस्ता में शुक्रवार को मुख्य पार्षद मो. सैफ अली की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा से पहले साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष निर्देश दिये गये, वहीं अब पूजा-पंडालों की सफाई दो पालियों में की जायेगी. बैठक में जल निकासी के लिए सभी वार्डों में नाला निर्माण और जरूरत के अनुसार छोटे हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके अलावा सड़क निर्माण के प्रस्तावों पर भी प्राथमिकता से काम शुरू करने की मंजूरी दी गयी. शहर में लगने वाले जाम से निपटने के लिए अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. पहली बार पकड़े जाने पर 100 रुपये, दूसरी बार 250 रुपये और तीसरी बार 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.वार्ड संख्या 3 और 4 में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्णय हुआ. बैठक में उप मुख्य पार्षद महेश राय, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान सहित कई वार्ड पार्षद और कार्यालय कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
