शहर के पोखरों की सफाई शुरू, कल से सफाई में आयेगी तेजी
Cleaning of city ponds begins
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. क्योंकि इस बार बूढ़ी गंडक किनारे नदी में अधिक पानी होने के कारण अधिकांश लोग शहर के पोखर व कृत्रिम घाट पर पूजा करेंगे. ऐसे में शहर के पोखरों की सफाई शुरू हो गयी है, लेकिन मंगलवार (कल) से सफाई में तेजी आयेगी. क्योंकि दीपावली के अगले दिन पूजन सामाग्री लोग नदी, आसपास के पोखर में विसर्जन करते है. बारिश अधिक होने के कारण जिन पोखर में अधिक पानी है वहां रात को पोखर के पानी को निकाला जा रहा है. बीते दो दिन से साहू पाेखर के पानी के निकालने को लेकर पूरी रात नगर निगम प्रशासन द्वारा पंपिंग सेट से पानी की उड़ाही की जा रही है. इसके अलावा अन्य सभी पोखर पड़ाव पोखर, आरडीएस कॉलेज पोखर, तीन पोखरिया, ब्रह्मपुरा पोखर, बीबीगंज गोविंदपुरी के पोखर आदि में सफाई की शुरुआत कर दी गयी है. लेकिन दीपावली के बाद से इसमें तेजी आयेगी. वहीं निगम प्रशासन द्वारा शहरवासियों से अपील की जा रही है कि वह पूजा को लेकर अपने पोखर में अनावश्यक सामाग्री डालकर उसे प्रदूषित ना करे. छठ पूजा को लेकर दीपावली के बाद निगम प्रशासन आवश्यकता अनुसार सार्वजनिक स्थलों को चिह्नित कर वहां कृत्रिम घाट का निर्माण करायेगा, ताकि छठ व्रत करने वालों को आसानी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
