जिला पंचायत राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

जिला पंचायत राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

By KUMAR GAURAV | September 19, 2025 9:18 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंकेक्षण कार्य में अभिरूचि नहीं लेने को लेकर डीडीसी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर पंचायती राज विभाग अंतर्गत जिले में संचालित अंकेक्षण कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे. पत्र में डीडीसी ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में चल रहे अंकेक्षण कार्य की समीक्षा में जिले में संचालित अंकेक्षण कार्य पर असंतोष जताया गया. जब जिला पंचायत राज पदाधिकारी से पूछे जाने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला. जबकि पूर्व में कई बार मौखिक निर्देश दिया गया. बावजूद इसके अंकेक्षण कार्य में प्रगति नहीं होना आपके कार्य के प्रति लापरवाही और वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना का घोतक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है