ईसाई समुदायों ने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

Christian communities pray for the peace of the

By Vinay Kumar | November 2, 2025 8:58 PM

मुजफ्फरपुर. ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को अपने पूर्वजों को याद किया. शहर के कब्रिस्तानों में प्रार्थना की गयी और मोमबत्ती और अगरबत्ती जला कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शहर के दाऊदपुर कोठी स्थित कब्रिस्तान में पूरी श्रद्धा से तमाम ईसाईयों ने अपने मृत रिश्तेदारों के कब्रों की सफाई की और फूलों से कब्रों को सजाया. साल में एक बार लोग अपने पूर्वजों को याद करने कब्रिस्तान में जाते हैं. प्रार्थना फादर विकास और फादर जयकुमार के नेतृत्व में हुई. इस मौके पर मुकुटमणि, लिली, मौलिक, कमल किशोर, सारिका, राजन, सेराफिना, सिस्टर अमूल्य, सिस्टर लिली, सिस्टर अनीता, लाजरस मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है