कथक व लोकनृत्य : बच्चों ने बताया, हम किसी से कम नहीं

Children said, we are no less than anyone

By Vinay Kumar | October 16, 2025 9:32 PM

डी-25 नूपुर कलाश्रम ने किया कला महोत्सव का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नूपुर कलाश्रम ने वीणा कंसर्ट हॉल में कला महोत्सव आयोजित किया. इसका शुभारंभ डॉ रंजना सरकार, डॉ संजय पंकज, डॉ जीबू झा, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ अरुण साह, रवींद्र, विवेक, आदित्य नारायण सिन्हा, भारत भूषण सिन्हा, भारत भूषण, अविनाश तिरंगा, डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, डॉ रामप्रवेश सिंह, डॉ संजय सिंह्र सहित अन्य अतिथियों ने दीप जला कर किया. मौके पर रणवीर राजन, डॉ पूनम सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अर्द्धनारीश्वर स्वरूप से हुई. बच्चों ने कथक की प्रस्तुति कर लोगों को मुग्ध कर दिया. इसमें ततकार, टुकड़ा, तिहाई, कवित्त, गुरु वंदना विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया. इसके बाद कठिन ताल साढ़े पांच मात्रा की तर्ज पर सुंदर तराना प्रस्तुत हुआ. इसके बाद मीरा की याद को नयी पीढ़ी के बीच रखते हुए भजन की प्रस्तुति की गयी. फिर ताल धमार पर शुद्ध कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया. दिल्ली से आये हरेंद्र भूषण ने कथक से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संयोजन रंजना सरकार ने किया. कार्यक्रम में ज्योति गट्टानी, रामोशा तिवारी, प्राची साह, मान्या सिंह, अनुष्का सिंह, स्वाति शर्मा, नंदिनी जगनानी, तनिष्का, आहाना, इशानवी, श्रेया शर्मा व आकांक्षा प्रियदर्शी की प्रस्तुति सराहनीय रही. खासकर देश के विभिन्न लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है