Muzaffarpur : पिता ने भेजा स्कूल, बच्चा बागान में खेलने लगा, सर्पदंश से मौत

Muzaffarpur : पिता ने भेजा स्कूल, बच्चा बागान में खेलने लगा, सर्पदंश से मौत

By ABHAY KUMAR | September 12, 2025 10:24 PM

साहेबगंज. विशुनपुरपट्टी में शुक्रवार को सर्पदंश से बृजेश पटेल के पुत्र लक्की कुमार (14) की मौत हो गयी. बताया गया कि उसके पिता ने उसे स्कूल जाने के लिए घर से भेजा़ परंतु वह स्कूल नहीं जाकर बागान में छिप गया. इस दौरान उसे सांप ने डस लिया. इसके बाद वह घर लौट आया, लेकिन भयवश पिता को सर्पदंश के बारे में नहीं बताया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने पूछताछ की. कुछ ही देर में उसके मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है