Muzaffarpur : स्कूल बस से उतर रहे बच्चे को बाइक ने रौंदा, मौत

Muzaffarpur : स्कूल बस से उतर रहे बच्चे को बाइक ने रौंदा, मौत

By ABHAY KUMAR | September 22, 2025 10:10 PM

प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के राजखंड गांव निवासी समरेंद्र शुक्ला के 10 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार की सोमवार की दोपहर स्कूल बस से घर लौटने के क्रम में तेज रफ्तार बाइक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सुशांत रुन्नीसैदपुर के एक स्कूल से पढ़ाई कर स्कूल बस से घर के पास उतरा ही था कि विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना से परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया. समाजसेवी व जदयू नेता बेचन महतो ने बताया कि विद्यालय की बस पर अगर केयरटेकर होता, तो इस तरह की घटना नहीं घटती. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. विदित हो की रुन्नीसैदपुर के विभिन्न विद्यालयों की करीब दर्जनभर बसें औराई में प्रत्येक दिन बच्चों को लेकर आती-जाती है़ं मगर बस में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है, जिस कारण आये दिन बच्चों के साथ घटनाएं होती रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है