छठ के उल्लास से चमका इ-कॉमर्स का बाजार

छठ के उल्लास से चमका इ-कॉमर्स का बाजार

By Vinay Kumar | October 22, 2025 7:16 PM

कपड़े, शृंगार प्रसाधन सामग्री और जूते की विशेष डिमांड उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आस्था का महापर्व छठ पूजा पर खरीदारी की परंपरा रही है. पहले शहर के बाजार से ही सारी चीजें खरीदी जाती थी, लेकिन डिजिटल क्रांति के दौर में अब ऑनलाइन शॉपिंग खरीदारी का बड़ा माध्यम बन गया है. बस एक क्लिक और मनपसंद चीजें कुछ घंटों और एक-दो दिनों में ग्राहकों के घर तक पहुंच रहा है. छठ के मौके पर इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग से कपड़ों, शृंगार सामग्री, जूते और बंडी की विशेष डिमांड है. जहां पूजन सामग्री लिये शहर के लोग बाजार का रुख कर रहे हैं. वहीं पूजा से अलग हर चीजें ऑनलाइन मंगवायी जा रही है. एक कंपनी के वेयर हाउस प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि दिवाली के एक दिन पहले तक सजावट की वस्तुएं और मोबाइल का क्रेज था, लेकिन दिवाली के बाद खरीदारी का ट्रेंड बदल गया है. शहर की भीड़ से बचने के लिये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. छठ पूजा किट्स भी ऑनलाइन उपलब्ध छठ पूजा पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर छठ पूजा किट्स भी उपलब्ध है, जिसमें सूप, स्पेशल छठ थाली, नारियल के पैकेट, केला, गन्ना, सेब सहित अन्य फल शामिल हैं. वहीं स्पेशल छठ थाली सेट्स में ठेकुआ, चावल का लड्डू और काजू बादाम शामिल है. इसकी आपूर्ति खरना के दिन की जायेगी. जिन परिवारों में छठ पूजा नहीं होती है, वह छठ पूजा किट्स मंगवाकर अपने रिश्तेदारों या पड़ोसियों को देकर पूजा में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. इसका प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है. वेयर हाउस प्रबंधकों की मानें तो छठ पूजा पर विभिन्न प्लेटफॉर्म से जिले में ऑनलाइन कारोबार करीब 500 करोड़ का होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है