Muzaffarpur Newsएलएलएम की परीक्षा में नकल, परीक्षा नियंत्रक के पहुंचने पर मची अफरातफरी

एलएलएम की परीक्षा में नकल, परीक्षा नियंत्रक के पहुंचने पर मची अफरातफरी

By LALITANSOO | April 25, 2025 10:08 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर Muzaffarpur News बीआरएबीयू में मुख्यालय पर हाेने वाली परीक्षाओं में भी चोरी का मामला सामने आया है. शुक्रवार को एलएलएम की परीक्षा के दाैरान परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने पीजी जूलाॅजी डिपार्टमेंट केंद्र का जायजा लिया. ताे उनके अचानक पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गयी. कई परीक्षार्थी अपने पास छिपाकर रखे नकल सामग्री फेंकने लगे. परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियाें की तलाशी भी ली. साथ ही वीक्षकाें काे हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश देकर लाैट गये. एक दिन पहले गुरुवार काे एमएसकेबी काॅलेज में नकल की शिकायत पर केंद्राधीक्षक काे कड़ी चेतावनी दी गई थी. वहीं, शुक्रवार काे परीक्षा नियंत्रक अचानक एलएलएम की परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे गए. बताया जा रहा है कि नकल करते कई परीक्षार्थियाें काे पकड़ा गया. बाद में चेतावनी देकर छाेड़ दिया गया. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा कक्ष में कुछ अनियमितता मिली है. केंद्राधीक्षक व वीक्षकाें काे कदाचार मुक्त परीक्षा कराने काे कहा गया है. विश्वविद्यालय की अभी तीन परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा भवन में पीजी के लिए केंद्र बनाया गया है. वहीं एलएलएम की परीक्षा का केंद्र भी परीक्षा भवन ही था, लेकिन उसे पीजी जूलाॅजी डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया. बीएड परीक्षा के लिए शहर के काॅलेजाें काे केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है