Muzaffarpur : साहेबगंज सीएचसी को अतिक्रमण मुक्त कर नये भवन का हो निर्माण

Muzaffarpur : साहेबगंज सीएचसी को अतिक्रमण मुक्त कर नये भवन का हो निर्माण

By ABHAY KUMAR | August 24, 2025 1:18 AM

साहेबगंज.सीएचसी सभागार में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति की अध्यक्ष सह बीडीओ मीनू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यों ने सीएचसी को अतिक्रमण मुक्त कराकर नये भवन के निर्माण व चहारदीवारी कराने, महिला चिकित्सक को पदस्थापित करने, चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट का डिस्प्ले लगाने, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का मोबाइल नंबर अंकित करने एवं सुझाव व शिकायत पेटिका लगाने की मांग की़ साथ ही नगर परिषद की सभापति व इओ से मिलकर हाइमास्ट लाइट लगवाने का सुझाव दिया. ड्यूटी के दौरान कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के नशे की हालत में रहने की शिकायत पर सदस्यों ने कड़ा एतराज जताया़ साथ ही ठोस कार्रवाई करने की मांग की. इस आलोक में बीडीओ मीनू कुमारी ने थानाध्यक्ष को लिखित सूचना देने का निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिया. संचालन सीएचसी प्रभारी सह समिति के सचिव डॉ गणेश कुमार गौतम ने किया. बैठक में शाहिद भारती, रंजू सिंह, रीना देवी, लखींद्र राम व शत्रुघ्न चौधरी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है