सीट के लिए ट्रैक पर खड़े हो गए परीक्षार्थी, स्टेशन पर अफरा-तफरी

सीट के लिए ट्रैक पर खड़े हो गए परीक्षार्थी, स्टेशन पर अफरा-तफरी

By LALITANSOO | August 10, 2025 8:28 PM

डी 14-24

जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में धक्का-मुक्की

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की क्षेत्र सहायक परीक्षा रविवार को हुई.इससे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली. परीक्षार्थियों की भारी भीड़ ने स्टेशन परिसर व ट्रेनों में अराजक स्थिति उत्पन्न की. शाम में जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225) पर परीक्षार्थियों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया. इसने आम यात्रियों को परेशानी में डाल दिया. स्थिति इतनी गंभीर थी कि प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर तिल रखने की जगह नहीं थी. ट्रेन के आने से पहले ही सैकड़ों परीक्षार्थी पटरियों पर उतर आये और जान को जोखिम में डालकर सीट पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी, अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन में घुसने के लिए परीक्षार्थियों के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई. कई परीक्षार्थी टूटी हुई खिड़कियों के रास्ते कोच में घुसने लगे, जिससे कोच में मौजूद यात्रियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

कोच की खिड़कियां थीं गायब

ट्रेन के कई सेकेंड क्लास कोच की खिड़कियां गायब थीं. गेट जाम होने से जिन यात्रियों को उतरना था, वे उतर नहीं पा रहे थे. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बीच दहशत का माहौल था. इक्का-दुक्का पुलिस की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. परीक्षा के बाद घर वापसी की जल्दी में परीक्षार्थियों ने नियमों व सुरक्षा मानकों को ताक पर रख दिया. इस घटना ने एक बार फिर से परीक्षा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है