सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण : दूसरे डोज का इंतजार, जिले से भेजी गई वैक्सीन की मांग

सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण : दूसरे डोज का इंतजार, जिले से भेजी गई वैक्सीन की मांग

By Kumar Dipu | December 14, 2025 8:16 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीके के दूसरे डोज का समय नजदीक आ गया है, लेकिन अब तक मुख्यालय से वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो सकी है. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की डिमांड भेज दी है, बावजूद इसके टीके अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. पहले चरण में जिले की करीब 19 हजार किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का पहला डोज दिया गया था. अब दूसरे डोज की निर्धारित तिथि नजदीक आने पर विभाग ने स्वास्थ्य मुख्यालय को पत्र लिखकर वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. मुख्यालय को सभी जिलों से पहले डोज का विस्तृत विवरण भेजा गया है और यह स्पष्ट किया गया है कि दूसरे डोज की तिथि समीप है, इसलिए समय रहते टीकों की आपूर्ति जरूरी है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस. के. पांडे ने बताया कि पहले चरण के महाअभियान में स्कूलों में विशेष कैंप लगाकर किशोरियों का टीकाकरण किया गया था. इसके अलावा जिन बच्चों को अन्य नियमित टीके नहीं लगे थे, उन्हें भी टीके दिए गए. सभी का टीकाकरण कार्ड भी बनाया गया, ताकि वे आगे पीएचसी में जाकर शेष टीके ले सकें. सदर अस्पताल से लेकर एसकेएमसीएच, सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 19 हजार 447 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका लगाया जा चुका है. सभी किशोरियों को टीकाकरण के दायरे में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग से भी सहयोग मांगा है. सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्कूलों में पढ़ने वाली किशोरियों और उनके अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं. अब विभाग को मुख्यालय से दूसरे डोज की वैक्सीन मिलने का इंतजार है, ताकि तय समय पर किशोरियों को पूरा संरक्षण दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है