एमसीएच में दो दिन में तीन मरीजों की मौत, परिजनों का हंगामा

causing uproar among family members

By SUMIT KUMAR | October 3, 2025 8:13 PM

मुजफ्फरपुर.

एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच में दो दिनों में तीन मरीजों की मौत के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाए. बुधवार को एक महिला व गुरुवार को नवजात व एक प्रसूता की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे. परिजनों का आरोप है कि समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचे और न ही सही ढंग से इलाज ही किया. अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. आक्रोशित परिजनों ने एमसीएच भवन के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी.सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन व सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालांकि, काफी देर तक हंगामा चलता रहा.अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीजों की हालत पहले से गंभीर थी और इलाज में कोताही नहीं हुई है. सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है