त्योहार को लेकर नकद लेनदेन का फ्लो बढ़ा

वहीं बैंक शाखाओं में जाकर नकद पैसे निकालने वाले ग्राहकों की संख्या में भी तेजी आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:01 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर त्योहारी सीजन को लेकर बाजार में कैश का फ्लो काफी बढ़ गया है. इसको लेकर बैंक के एटीएम के निकासी की बढ़ी है. वहीं बैंक शाखाओं में जाकर नकद पैसे निकालने वाले ग्राहकों की संख्या में भी तेजी आयी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां जिले में प्रतिदिन पहले से औसत ट्रांजेक्शन एटीएम से 10 से 12 करोड़ से अधिक का था, जो इन दिनों करीब 18 करोड़ रुपये से अधिक प्रतिदिन पर पहुंच चुका है. होली का बाजार अभी तीन दिन शेष है, ऐसे में बाजार में नकदी लेनदेन बढ़ा रहेगा. दुकानदार भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फंसने के कारण नकदी में ज्यादा व्यापार कर रहे हैं. होली को लेकर कपड़ा से लेकर किराना बाजार सभी जगहों पर कैश का फ्लो बढ़ा हुआ है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण चौक चौराहों पर भी एटीएम से जमकर निकासी हो रही है. बैंक शाखाओं में नकद निकासी करने वाले ग्राहकों में अधिक संख्या पेंशनरों की ही है. साइबर ठगी के डर से बहुत से पेंशनर पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा में जाना पसंद करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है