Muzaffarpur : महिला की हत्या कर शव जलाने का केस

Muzaffarpur : महिला की हत्या कर शव जलाने का केस

By ABHAY KUMAR | November 16, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव में 35 वर्षीया प्रमीला देवी की हत्या कर शव को जला दिया गया. मामले को लेकर मृतका के पिता व पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी राम सकल महतो ने सकरा थाने में रविवार की शाम हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. इसमें मृतका के पति अनिल महतो, ससुर विरेन्द्र महतो सहित चार लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी पुत्री प्रमीला की शादी 15 वर्ष पूर्व मछही गांव निवासी अनिल महतो से हुई थी. शादी के बाद से ही परिवार में विवाद चल रहा था. इसी कारण ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मछही गांव पहुंचा, तो बेटी प्रमीला की हत्या कर शव जलाने की बात सामने आयी है. मामले में पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है