Muzaffarpur : आभूषण व्यवसायी को गोली मारने के मामले में केस

Muzaffarpur : आभूषण व्यवसायी को गोली मारने के मामले में केस

By ABHAY KUMAR | August 9, 2025 9:55 PM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी आभूषण व्यवसायी मनीष कुमार को गोली मारने के मामले में सकरा थाने में दुकानदार के भाई गोलू कुमार ने केस दर्ज कराया है. इसमें बाइक सवार दो अज्ञात युवक को नामजद किया गया है. साथ ही हत्या की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया गया है. रुपये एवं आभूषण नहीं लूटे जाने की बात कही है. घायल आभूषण व्यवसायी का बैग, मोबाइल एवं बाइक घटनास्थल पर ही मिल गया है. बैग में आभूषण एवं रुपये सुरक्षित है. वहीं पुलिस ने व्यवसायी की बाइक को जब्त कर लिया है. इधर, घायल व्यवसायी का इलाज मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है. उसकी हालत में सुधार की बात कही जा रही है. सकरा पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी मनीष कुमार को सीने में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि घटना में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है