टीआरइ-3 में चयनित अभ्यर्थियों के पास आज काउंसेलिंग का अंतिम मौका

Candidates selected in TRE-3

By SANJAY KUMAR | June 30, 2025 12:09 AM

मुजफ्फरपुर. बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में चयनित अध्यापकों के पास सोमवार को काउंसेलिंग का आखिरी मौका है. वैसे अभ्यर्थी जो किसी कारण अबतक काउंसेलिंग नहीं करा सके हों. वे अभ्यर्थी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे सभी कागजात के साथ काउंसेलिंग में उपस्थित हों. इसके बाद उन्हें काउंसेलिंग के लिए अलग से मौका नहीं दिया जाएगा. यदि किसी अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र संदिग्ध पाया जाता है तो इसकी सूचना उसी समय मुख्यालय को देनी है. इससे पूर्व दो बार अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग का मौका दिया जा चुका है. इसके बाद भी कुछ अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है