थाने आकर कहा मेरी बाइक लूट हो गयी, पुलिस की जांच में निकला झूठ

came to the police station and said my bike was stolen

By CHANDAN | April 2, 2025 10:57 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर थाने पर बुधवार की दोपहर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के एक युवक ने आकर कहा कि बालूघाट ढुलानी पर चार से पांच की संख्या में बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर बाइक लूट ली है. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी. थानेदार रमन कुमार तुरंत पीड़ित युवक के बताये जगह पर आकर छानबीन शुरू कर दी. उसके द्वारा बताये गये अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस काफी दूर तक जांच की. लेकिन, घटना को लेकर कोई प्रमाण नहीं मिला. नगर डीएसपी वन सीमा देवी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की. लेकिन, लूटपाट होने का कोई प्रमाण मिला है. थाने पहुंचे युवक के रिश्तेदार का कहना है कि घटना उसके साथ हुई है. लेकिन, कहां हुई है यह स्पष्ट नहीं है. युवक सहमा हुआ है. थानेदार रमण राज का कहना है कि जब थाने पर आकर बाइक लूट की सूचना मिली कि तो तुरंत वायरलेस कराकर गश्ती लगा दी. भागते हुए वह तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन जांच में कोई प्रमाण नहीं मिला. युवक बार- बार अपना बयान बदल रहा था. कई जगहों पर सीसीटीवी की जांच की गयी. इसमें न तो युवक आते- जाते दिखा और ना ही कोई अपराधी दिखा. एक जगह पर सीसीटीवी में वह पैदल आते हुए दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है