Muzaffarpur : लूट में विफल होने पर व्यवसायी को मारी गोली

Muzaffarpur : लूट में विफल होने पर व्यवसायी को मारी गोली

By ABHAY KUMAR | June 23, 2025 10:55 PM

प्रतिनिधि, पारूथाना क्षेत्र के कमलपुरा पीएनबी चौक स्थित भगवती किराना स्टोर लूटने में विफल होने पर किराना व्यवसायी को गोली मार दी. जख्मी व्यवसायी की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बखरा ब्रह्मपुरा गांव निवासी अशोक साह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अशोक साह लगभग दस वर्षों से पीएनबी चौक पर किराना व्यवसायी का काम करते हैं. इसी बीच सोमवार की देर शाम दो अपाचे बाइक पर सवार होकर चार लुटेरे आये और दुकान के अंदर घुसते ही हथियार दिखाकर लूटने का प्रयास करने लगे तो दुकानदार अशोक साह उन लुटेरों से लड़ने लगा, जिसपर पैसा लेने में असफल होने पर दुकानदार को गोली मारकर भागने लगा तो पीछे से जख्मी हालत में भी लुटेरों को खदेड़ने लगे तो एक बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी. वहीं जख्मी दुकानदार को ग्रामीणों ने आनन फानन में बगल के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया़ स्थिति नाजुक देख डॉक्टर राजकुमार साह ने मेडिकल रेफर कर दिया. वहीं एक ही बाइक पर चारों लुटेरे भागने में सफल रहे. घटनास्थल पर ही एक बाइक छूट गयी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही सरैया एसडीपीओ कुमार चन्दन, थानाध्यक्ष मोनू कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है