हाजीपुर से मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चला बस रेड, जंक्शन पर 1.50 लाख जुर्माना
हाजीपुर से मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चला बस रेड, जंक्शन पर 1.50 लाख जुर्माना
—- फोटो – दीपक – 19-20
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसोनपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को बिना टिकट और अनियमित टिकटों पर यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर विशेष टीम ने जांच की. जिसमें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 240 मामलों में बेटिकट यात्रियों को डेढ़ लाख के करीब जुर्माना किया गया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर बस रेड अभियान चलाया गया. जिसमें गोरौल, भगवानपुर, तुर्की में बगैर टिकट के यात्रियों को पकड़ा गया. सोनपुर मंडल की ओर से बताया गया कि खगड़िया-नौगछिया खंड और बरौनी-हाजीपुर पटोरी खंड को कवर करते हुए कई स्थानों पर टिकट जांच प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन बसों को विशेष रूप से किराए पर लिया गया था. मालूम हो कि बेटिकट यात्रियों पर नकेल कसने के लिए रेलवे द्वारा बस रेड के माध्यम से टिकट चेकिंग किया गया. इसमें रेलकर्मी द्वारा बस से रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर पहले से पहुंचकर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर टिकट चेकिंग की गई.
—– कैटरिंग टीम ने स्टॉल की जांच के दौरान दी हिदायतजंक्शन पर डिप्टी सीसीएम कैटरिंग डीके भारती ने शुक्रवार को जंक्शन पर स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-1,2 व तीन पर स्टॉल की जांच की. साथ ही संबंधित कागजात का रिकॉर्ड लिया गया. अचानक हुई इस जांच से हड़कंप मचा रहा. इसके साथ ही कई स्टॉल धारकों को नियमों को लेकर हिदायत दी गयी. इस दौरान डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, कैटरिंग इंस्पेक्टर सहित पूरी टीम थी.
—– पूरे मंडल में 6.47 लाख जुर्मानासोनपुर मंडल ने अनधिकृत यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर टिकट जांच बस छापेमारी अभियान चलाया. रिकॉर्ड के तहत अभियान के दौरान 45 महिला यात्रियों सहित कुल 875 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे मंडल में 6.47 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से असुविधा और जुर्माने से बचने के लिए वैध टिकट के साथ यात्रा करने के लिए जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
