Muzaffarpur : लीची गाछी में युवक का झुलसा हुआ शव बरामद, हत्या का आरोप
Muzaffarpur : लीची गाछी में युवक का झुलसा हुआ शव बरामद, हत्या का आरोप
पुलिस ने बिजली तार की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई कांटी. थाना क्षेत्र की लसकरीपुर पंचायत के छपरा धर्मपुर यदु गांव से आगे कपरपुरा रेलवे स्टेशन के पास लीची गाछी में सोमवार को एक युवक का शव मिला़ पुलिस ने लीची गाछी से झुलसा हुआ शव बरामद किया. मृतक की पहचान छपरा निवासी अकलू राम के 27 वर्षीय पुत्र सोनू राम के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह ताड़ी उतारने का काम करता था. पुलिस ने बिजली तार की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई है. दूसरी ओर परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक को मामले को देखने का निर्देश दिया गया. अपर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने घटनास्थल की जांच कर एफएसएल टीम को बुलाया. टीम ने मौके पर से कई साक्ष्य जुटाये. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया करेंट लगने से झुलसकर युवक की मौत होने की आशंका है. परिजन के आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
