बेला रोड में जलती सिगरेट ने फूंक दीं 20 झोपड़ियां, छोटा सिलिंडर हुआ ब्लास्ट
बेला रोड में जलती सिगरेट ने फूंक दीं 20 झोपड़ियां, छोटा सिलिंडर हुआ ब्लास्ट
मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा के मस्जिद चौक से बेला जाने वाली सड़क के किनारे 20 फूस व कर्कट की बनीं झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं. जलती हुई सिगरेट फूस पर फेंके जाने के कारण यह घटना हुई. बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग के बाद लोगों में अफरा-तफरी व चीख-पुकार मच गयी. इस दौरान एक छोटा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन, यह असफल रही. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. एक के बाद एक कर तेजी से झोपड़ियों में आग फैलने लगी. अगलगी की सूचना पर जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सबसे पहले आधा दर्जन झोपड़ी के अंदर फंसे बड़े गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. इसके बाद आग पर काबू पाने की कवायद शुरू हुई. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. अगलगी की इस घटना में अर्जुन मल्लिक, प्रकाश मल्लिक, दीपक मल्लिक, रेवालाल मल्लिक, नानटून मल्लिक, अमर कुमार, मुस्मात कफिया देवी, लखींद्र मांझी , जितेंद्र मांझी समेत 20 लोगों की झोपड़ी जल गयी. इसमें रखा सारा कपड़ा,अनाज, फर्नीचर, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत 25 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया है कि पीड़ित परिवार से आग लगने का कारण पूछा गया तो वे कोई ठोस जवाब नहीं दिये. इसी बीच एक पीड़ित का कहना है कि किसी नशेड़ी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट झोपड़ी पर फेंक दी. इस वजह से आग लग गयी. अगर फायर ब्रिगेड की टीम समय से नहीं पहुंचती तो और बड़ा हादसा हो जाता. उनका कहना था कि फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले आधा दर्जन से अधिक गैस सिलिंडर झोपड़ी से निकलवा कर अलग हटाया. टीम के पहुंचने से पहले एक छोटा सिलिंडर फटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
