Muzaffarpur : सेंधमारी कर ज्वेलरी व मोबाइल दुकान में चोरी
Muzaffarpur : सेंधमारी कर ज्वेलरी व मोबाइल दुकान में चोरी
प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में जैतपुर चौक पर शनिवार की रात चोरों ने एक स्वर्ण आभूषण और एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर करीब 17 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली़ थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित आभूषण दुकान में घटना को अंजाम देकर चोरों ने प्रशासन को चुनौती दी है़ वहीं घटना से जैतपुर चौक के व्यवसायियों में दहशत और पुलिस के प्रति आक्रोश है. सूचना पर एसडीपीओ सरैया प्रशिक्षु आइपीएस सुश्री गरिमा व जैतपुर थानाप्रभारी रजनीकांत पटेल ने घटनास्थल की छानबीन की. पीड़ित स्वर्ण आभूषण दुकानदार निरंजन कुमार वर्मा ने बताया कि चोर तिजोरी का ताला काटकर लगभग 15 से 16 लाख रुपये का सोना, 10 किलो चांदी और 10 हजार रुपये नकद चुरा लिया. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी ले गये. वहीं मोबाइल एवं फर्नीचर दुकानदार रंजन कुमार ने बताया कि चोर दुकान के पीछे से घुसकर लगभग एक लाख रुपये के मोबाइल सहित अन्य सामग्री लेकर फरार हो गये. देर शाम तक दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों से चोरी गये सामान की क्षति का आकलन करने को लेकर देर शाम तक आवेदन नहीं दिया था. जैतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गयी है. घटना के उद्भेदन को लेकर तकनीकी रूप से छानबीन जारी है. साथ ही बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
