Muzaffarpur : एचएम के घर भीषण चोरी करने का आरोपी देवर गिरफ्तार
Muzaffarpur : एचएम के घर भीषण चोरी करने का आरोपी देवर गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कुढ़नी
थाना क्षेत्र के झीकटी गांव में महिला एचएम के घर से कैश समेत आभूषण की हुई भीषण चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बीते बुधवार की रात चोरी की घटना हुई थी. इसमें करीब 15 लाख नगद और 10 लाख के आभूषण की चोरी का मास्टरमाइंड एचएम का देवर ही निकला. पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम की मदद ली. घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिया था. बावजूद पुलिस को एचएम के देवर सुधीर सिंह पर शक था. इसी आधार पर पुलिस ने एचएम के देवर को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया. पुलिस के डराने-धमकाने और पिटाई के डर से उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. आरोपी देवर चोरी के करीब 15 लाख 50 हजार रुपये घर में ही छुपा कर रखा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस उसके घर से कैश बरामद कर लिया. आरोपी देवर ने ही भाई और भाभी के बंद घर में चोरी की साजिश रची और चोरी होने का नाटक किया था. मामले में आरोपी सुधीर सिंह के बड़े भाई मनोज सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी सुधीर सिंह को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
