सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं
सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं
भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा का सम्मान समारोह मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कच्ची-पक्की के कामाख्या सभागार में भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा (पूर्व) द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन गुप्ता पिंकू ने की और इसका संचालन महामंत्री आकाश पटेल ने किया. एनडीए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष (पूर्वी) विवेक कुमार ने कार्यकर्ताओं से एनडीए सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने विशेष रूप से मोदी सरकार द्वारा अति पिछड़ा समाज के लिए किये गये अहम व अभूतपूर्व निर्णयों के बारे में लोगों को बताने पर जोर दिया. समारोह में पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा व जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे. इनमें जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी व रविशंकर कुशवाहा, पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी रामबाबू गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिवाकर शर्मा व महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ मोनालिसा राय आदि नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
