महेश बाबू चौक पर ब्रह्मपुरा पुलिस पर हमला, सिपाही की वर्दी फाड़ी
महेश बाबू चौक पर ब्रह्मपुरा पुलिस पर हमला, सिपाही की वर्दी फाड़ी
थानेदार सुभाष मुखिया के बयान पर प्राथमिकी
संवाददाता,मुजफ्फरपुर
जमीन विवाद का मामला सुलझाने गयी ब्रह्मपुरा पुलिस पर महेशबाबू चौक के पास हमला कर दिया गया. एक सिपाही का कॉलर पकड़ कर वर्दी का बटन तोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस एक आरोपित को पकड़ लिया. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया के बयान पर दो आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. वही एक को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.दर्ज प्राथमिकी में थानेदार ने बताया है कि मनियारी थाना क्षेत्र के मोरेनिस्क निवासी मो फैजउद्दीन ने आवेदन दिया कि महेश बाबू चौक के पास एक जमीन पर दीवाल काट कर अंदर ताला लगाने और कब्जा का प्रयास किया जा रहा है. जबकि उस जमीन पर न्यायालय ने स्टेटस को का आदेश निर्गत कर रखा है. इसकी जांच के लिए वह खुद सिपाही सौरभ कुमार और सिपाही जितेंद्र कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहले से डायल 112 की टीम मौजूद थी. वहां पर पहुंचने पर देखा कि अंदर लगे लोहा के गेट को एक साइड से काट दिया गया है. वहां मौजूद एक लेबर भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसकी पहचान मीनापुर निवासी ऋषि राज के रूप में हुई. उसने बताया कि वह तो लेबर है. डॉक्टर साहब के कहने पर गेट काटे हैं. इसी बीच वहां पर डॉ दानिश अख्तर और सुभान अख्तर पहुंच गये. दोनों आते ही हंगामा करने लगे. पुलिस से बदतमीजी करते हुए दुर्व्यवहार करने लगे. सिपाही सौरभ कुमार का कालर पकड़ कर वर्दी का बटन तोड़ दिया. तब तक उन्हें पकड़ लिया गया, जबकि सुभान अख्तर फरार हो गये. थानेदार का कहना है कि दोनों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार के साथ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर डॉ दानिश अख्तर को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
